एल0एल0बी0(त्रिवर्षीय) प्रवेश के नियम
एल0एल0बी0(त्रिवर्षीय) पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर आयोजित एल0एल0बी0 प्रवेश परीक्षा मे प्राप्त अंको की मैरिट सूची के आधार पर होता है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र सामान्यतः अप्रैल/मई मे सीधे विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि (मई/जून) मे लिये जाते है। महाविद्यालय द्वारा एल0एल0बी0 पाठ्यक्रम के लिये 120 सीटे निर्धारित है।
नोटः- एल0एल0बी0(त्रिवर्षीय) पाठ्यक्रम को 6 सेमेस्टरमे विभाजित किया गया है। प्रत्येक वर्ष मे 2 सेमेस्टर होते है। प्रत्येक सेमेस्टर मे न्यूनतम 120 शैक्षिक दिवस एवं 10 परीक्षा दिवस होंगे। जिसमे छात्र की उपस्थित अनिवाय होती है।