डॉ प्रमोद कुमार शिवहरे
संस्थापक / प्रबंधक
राम सेवक शिवहरे इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ , बाँदा
महाविद्यालय की स्थापना ट्रस्ट के युवाओ को निखार संवार कर उन्हें श्रेष्टतम नागरिक, समर्पित, स्वयं सेवक, प्रखर राष्ट्रभक्त एवं विषय विशेषज्ञ बनाने के साथ-साथ महामानव बनाने के पावन उद्देश्य से की गई है | जिससे मनुष्य में देवत्व और धरती पर स्वर्ग का अवतार साकार हो सके | श्रम, साहस, संकल्प और चरित्र के धनी नर-नारियों की पौधशाला के रूप में इसकी स्थापना हुई है | जिससे छात्र\छात्राये समाज में अपना स्थान स्वयं बनाने में सक्षम हो सकें | उन्हें डिग्री धारक असंख्य युवक-युवतियों की भांति नौकरी के लिए दर- दर की ठोकरे न खानी पड़े |
27 अप्रैल 2011 को रामसेवक शिवहरे वेलफेयर ट्रस्ट (रजिस्ट्रेशन नं0 -37) की स्थापना की गई |
ट्रस्ट का पैन नं0- AAKTS5682E
ट्रस्ट का एकाउन्ट नं-
1. पंजाब नैशनल बैंक बाँदा एकाउन्ट नं0- 0540000102453891
2. आर्यावर्त बैंक बडोखर खुर्द, बाँदा एकाउन्ट नं0- 611070100103084
3. आर्यावर्त बैंक मर्दननाका, बाँदा एकाउन्ट नं0- 615110100083377